राइटर, एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान ने कहा कि उनके बेटे सलमान खान ने कभी काले हिरण का शिकार नहीं किया। उनकी माफी की कोई वजह ही नहीं है। लगातार धमकियां मिलती रहीं, इससे हमारी आजादी छिन गई।

लॉरेंस गैंग से मिल रही धमकियों के बाद सलीम खान ने शनिवार को ABP न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में यह बात की। NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में 12 अक्टूबर को ह’त्या कर दी गई थी। इस ह’त्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर ने लिखा था- सलमान खान की मदद करने करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।

इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग चाहता है कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान राजस्थान के बिश्नोई समाज से माफी मांग लें। काला हिरण शिकार केस अक्टूबर 1998 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। तब वहां फिल्म “हम साथ-साथ हैं” की शूटिंग चल रही थी।

सलीम खान का पूरा इंटरव्यू…

धमकियां जबरन वसूली के लिए सलीम खान ने कहा, “सलमान खान को मिल रही ये धमकियां जबरन वसूली के अलावा कुछ और नहीं हैं। सलमान खान किससे माफी मांगे? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है? कितने जानवरों की आपने जान बचाई है? माफी भी उससे मांगी जाती है, जिसके साथ आपने गुनाह किया हो, जिसके पैसे खा गए हो। ये तो एक्सटॉर्शन है।”

वो जानवरों से प्यार करता है उन्होंने कहा, “सलमान खान ने क्या कोई गुनाह किया है? आपने देखा है? आपको मालूम है? आपने जांच-पड़ताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की। सलमान खान ने कहा मैं तो था भी नहीं उस टाइम, उसको नहीं शौक जानवर मारने का…वह जानवरों से मोहब्बत करता है।’

बाबा सिद्दीकी की ह’त्या का सलमान खान से कनेक्शन नहीं सलीम खान ने कहा, “पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए सब कर रही है। हमें उनकी बात माननी पड़ रही है। लगातार मिल रही धमकियों के चलते हमारी आजादी थोड़ी सी कम हो गई है। बाबा सिद्दीकी की ह’त्या का सलमान खान से कोई कनेक्शन नहीं। बाबा सिद्दीकी की ह’त्या प्रॉपर्टी विवाद के चलते हुई है।”

एक दिन पहले वॉट्सऐप मैसेज पर दी सलमान को धमकी बाबा सिद्दीकी के मर्ड’र के 6 दिन बाद 18 अक्टूबर को सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है।

इस मैसेज में लिखा था, “इसे हल्के में मत लीजिए। सलमान खान को जिंदा रहना है और उसे लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।”

सलमान खान ने खरीदी नई बुलेट प्रूफ कार मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान ने हाल में ही एक नई बुलेट प्रूफ कार खरीदी है। दावा किया गया है कि उन्होंने दुबई से 2 करोड़ की निसान पेट्रोल SUV इम्पोर्ट करवाई है। सलमान के पास इससे पहले एक लैंड क्रूजर और निसान पेट्रोल थी।

बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- हम 25 साल से यह दर्द झेल रहे वहीं सलीम खान के इस बयान पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा (एआईबीएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमें (बाबा सिद्दीकी की) ह’त्या के बारे में पता नहीं है क्योंकि मामले की पुलिस जांच चल रही है। यह जांच का विषय है।

सलमान खान ने काले हिरण को मारा था और इससे समुदाय को ठेस पहुंची है। हम पिछले 24-25 सालों से इस दर्द को झेल रहे हैं, लॉरेंस (बिश्नोई) भी इससे आहत हैं।

बिश्नोई समुदाय चाहता है कि सलमान खान माफी मांगे क्योंकि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है। उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए लेकिन वह माफी नहीं मांग रहे हैं। बिश्नोई समुदाय निस्वार्थ भाव से पर्यावरण और जंगली जानवरों की रक्षा करता है।

सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। हालांकि, उन्हें लॉरेंस गैंग से धमकियां मिली हैं। सलमान खान, जो कई सालों से शो होस्ट कर रहे हैं, इन धमकियों से घबराए नहीं हैं। लेकिन अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने खास इंतजाम किए हैं।

सलमान खान को फिर धमकी: मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का बताया

बाबा सिद्दीकी के म’र्डर के 6 दिन बाद एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है। धमकाने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया है।

राइटर, एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान ने कहा कि उनके बेटे सलमान खान ने कभी काले हिरण का शिकार नहीं किया। उनकी माफी की कोई वजह ही नहीं है।

वो जानवरों से प्यार करता है उन्होंने कहा, “सलमान खान ने क्या कोई गुनाह किया है? आपने देखा है? आपको मालूम है? आपने जांच-पड़ताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की।

सलमान खान ने कहा मैं तो था भी नहीं उस टाइम, उसको नहीं शौक जानवर मारने का…वह जानवरों से मोहब्बत करता है।’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *