Diwali-Chhath Puja Festival Special Trains: दिवाली और छठ पूजा पर सभी लोग बहुत ही आसानी से अपने घर जा सकें, बता दें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित पुरे भारत और दुनियाभर के अंदर दिवाली का पर्व और साथ ही साथ कई जगहों पर छठ का पर्व भी बहुत ही ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता हैं। इसके लिए उत्तर रेलवे ने त्‍योहारी सीजन के मद्देनजर ये ध्यान रखते हुए 38 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का ये बड़ा फैसला भारत सरकार ने लिया है. जानें कहां से कहां के बीच ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं देखें:

Diwali: बता दें दिवाली और छठ पूजा पर अपने घर जाने और वापस आने के लिए अब आपको ज्‍यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है,बल्कि इसके लिए अब काफी सहूलियत होने वाली है. उत्तर रेलवे ने त्‍योहारी सीजन के मद्देनजर यूपी और बिहार के लिए 38 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का बड़ा फैसला लिया है. नॉदर्न रेलवे की ओर से चलाई जा रहीं ये 77 स्‍पेशल ट्रेनें त्‍योहार पर अपने घर जाने का इंतजार कर रहे यूपी और बिहार के सभी लोगों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से बिलकुल भी कम नहीं.

इन स्‍पेशल ट्रेनों में नई दिल्‍ली से पटना (New Delhi-Patna Vande Bharat Festival Special Train) और लखनऊ से छपरा (Lucknow-Chhapra Vane Bharat Festival Special Train) के बीच दो स्‍पेशल वंदे भारत ट्रेनें भी शामिल हैं. साथ ही नई दिल्‍ली से पटना के बीच भी एक तेजस फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन (New Delhi-Patna Tejas Festival Special Train) चलाई जाएगी.

बता दें इनके अलावा इन स्‍टेशनों के बीच भी चलाई जाएंगी अप एंड डाउन फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें…

नई दिल्‍ली से जयनगर
नई दिल्‍ली से बरौनी जंक्‍शन
दिल्‍ली जंक्‍शन से पटना जंक्‍शन
नई दिल्‍ली से श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा रेलवे स्‍टेशन
आनंद विहार टर्मिनल से बलिया

आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी
आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा जंक्‍शन
श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा रेलवे स्‍टेशन से वाराणसी जंक्‍शन
दिल्‍ली जंक्‍शन से वाराणसी जंक्‍शन
बठिंडा जंक्‍शन से वाराणसी जंक्‍शन

आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्‍या कैंट
चंडीगढ़ स्‍टेशन से गोरखुपर
आनंद विहार से जयनगर
दिल्‍ली जंक्‍शन से दरभंगा जंक्‍शन
आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर

वाराणसी जंक्‍शन से लखनऊ जंक्‍शन
आनंद विहार से जोगबानी
फ‍िरोजपुर कैंट जंक्‍शन से पटना जंक्‍शन
वाराणसी जंक्‍शन से चंडीगढ़
सहारनपुर से अंबाला कैंट जंक्‍शन

जम्‍मू तवी से कोलकाता
आनंद विहार से पटना जंक्‍शन
जम्‍मू तवी से बरौनी जंक्‍शन
दिल्‍ली जंक्‍शन से आजमगढ़
हरिद्वार जंक्‍शन से हावड़ा जंक्‍शन

हरिद्वार से मुजफ्फपुर जंक्‍शन
आनंद विहार से बरौनी जंक्‍शन
हजरत निजामुद्दीन से पटना
सरहिंद जंक्‍शन से सहरसा जंक्‍शन
सहरसा जंक्‍शन से अंबाला कैंट

दिल्‍ली जंक्‍शन से जयनगर
आनंद विहार से कटिहार जंक्‍शन
नई दिल्‍ली से राजगीर
नई दिल्‍ली से दरभंगा
लखनऊ जंक्‍शन से टाटा जंक्‍शन

बता दें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित पुरे भारत और दुनियाभर के अंदर दिवाली का पर्व और साथ ही साथ कई जगहों पर छठ का पर्व भी बहुत ही ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *