Harayana: हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. पंचकूला के सेक्टर 5 में यह समारोह होगा. नायब सैनी का सीएम बनना तय है. पंचकूला में बुधवार को विधायक दल की मीटिंग में अमित शाह पहुंच गए हैं. बता दें की इससे पहले कभी सभी तरह के माहौल को देखते हुए बीजेपी पार्टी निर्णय लेगी।

Haryana New CM Oath Ceremony 2024: हरियाणा के लिए आज अहम दिन है. प्रदेशवासियों को बुधवार को नया सीएम मिलेगा. चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की मीटिंग में नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा. वैसे तो तय है कि नायब सैनी ही सीएम होंगे, लेकिन आधिकारिक तौर पर बुधवार को विधायक दल की मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगेगी.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव बतौर पर्यवेक्षक चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग में शामिल होंगे. दोनों ही चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. बता दें इससे पहले भी मनोहर लाल खट्टर भी काफी समय तक हरयाणा का मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

नायब सैनी हरियाणा के नए सीएम होेंगे. बता दें नयाब सिंह सैनी वही दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनने जा रहे हैं. 25 जनवरी 1970 को हरियाणा के अंबाला के गांव मिर्जापुर माजरा में सैनी परिवार में उनका जन्म हुआ था. नायब सैनी ने बीए और एलएलबी की पढ़ाई की है. सैनी ओबीसी समुदाय से आते हैं.

दरअसल, हरियाणा के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्तूबर को पंचकूला के सेक्टर-5 ग्राउंड में रखा गया है. इससे एक दिन पहले सीएम के नाम का ऐलान भाजपा करेगी. समारोह के दौरान मंत्री भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा, एनडीए के घटक दल भी शामिल होंगे. चंडीगढ़ के ललित होटल में एनडीए के घटक दलों की मीटिंग भी रखी गई है और इसके जरिये भाजपा शक्ति प्रदर्शन भी करेगी.

ट्रैफिक एडवायजरी भी हुई जारी
शपथ ग्रहण समारोह के चलते 17 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर-5 में शालीमार ग्राउंड में पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार, सेक्टर 5 और 4 ,हैफेड चौक लाइट प्वाइंट, 9 और 10 सेक्टर, 8 और 9 लाइट प्वाइंट, शक्ति भवन चौक, गीता चौक सुबह 9:00 बजे से लेकर 3:00 तक बंद रहेंगे और इस रूट पर ट्रैफिक आवाजाई पाबन्दी रहेगी. लोगों से अपील की है कि इन रास्तों के अलावा अन्य रास्तों का उपयोग करें.