MahaKumbh 2025: कुंभ नगर का लेआउट तैयार हो गया हैं। झूंसी में सबसे ज्यादा सेक्टर बसाया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सात स्तरीय चक्र होगा।

महाकुंभ मेला का AI कैमरे से निगरानी होगा, साथ ही 37000 से अधिक जवान होंगे, महाकुंभ 2025 को योगी सरकार अभेद बनाएगी।

महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रयागराज में कुंभ नगर का लेआउट तैयार हो चुका है। कुल 25 सेक्टरों में महाकुंभ मेला क्षेत्र बसाया जाएगा जिसमें से सबसे ज्यादा 14 सेक्टर झूंसी क्षेत्र में होंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सात स्तरीय चक्र बनाया गया है और 37 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। महाकुंभ मेला को 10 जोन 25 सेक्टर 56 थाना 155 पुलिस चौकी में विभाजित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आगामी महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ इसे भव्य और यादगार बनाने में लगी हुई हैं।

पहली बार सबसे ज्यादा 25 सेक्टर का महाकुंभ मेला होगा।
अस्थायी नया जिला घोषित करने की तैयारी पूरी हो गई हैं। सेक्टरों में अफसरों की तैनाती हैं।
प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों ने अब काफी तेजी पकड़ ली है। पावन संगम की रेती पर जप-तप और प्रवचन-यज्ञ के लिए कुंभ नगर जनपद बसाने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। महाकुंभ मेला का लेआउट तैयार कर लिया गया है। कुल 25 सेक्टरों में महाकुंभ मेला क्षेत्र बसाया जाएगा।

लेआउट के मुताबिक सबसे ज्यादा 14 सेक्टर झूंसी क्षेत्र में होंगे। झूंसी क्षेत्र में सेक्टर नंबर 10 से 22 तक होगा। इसके अलावा सेक्टर पांच भी झूंसी क्षेत्र में ही बसाया जाएगा। यहां हेतापट्टी में सेक्टर नंबर 10 होगा जिसके डाउन स्ट्रीम में संगम की ओर बढ़ने पर सेक्टर 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21 व 22 होगा।

ऐसा कहा जाता है कि महाकुंभ में स्नान करने मात्र से व्यक्ति के समस्त पाप धुल जाते हैं और उसे जन्म व मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिलती है। इसकी शुरुआत मकर संक्रांति के साथ होती है और इसका समापन महाशिवरात्रि के दिन होता है। साल 2025 में कुंभ मेला लगने जा रहा है।

हर 12 साल के अंतराल में कुंभ लगता है।
करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
केवल 4 स्थानों पर ही होता है कुंभ का आयोजन।

हिंदू धर्म में कुंभ मेले को बहुत ही खास माना जाता है। कुंभ की भव्यता और मान्यता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि कुंभ में स्नान करने के लिए लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। अगला महाकुंभ, प्रयागराज इलाहाबाद में आयोजित होने जा रहा है। इसका आयोजन केवल सिर्फ प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में ही होता है। जिसके पीछे एक पौराणिक कथा मिलती है।

कुंभ पर्व 2025 शाही स्नान तिथियां (Kumbh 2025 Snan Dates)
महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होती है, जोकि 13 जनवरी 2025 को है. वहीं महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2024 को अंतिम स्नान के साथ कुंभ पर्व का समापन होगा।